बरेली। पुरानी रंजिश को लेकर कैंट के गांव चौबारी मे बुधवार रात दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग के मामले मे कैंट पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। उनके कब्जे से दो तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए है। आपको बता दें कि बुधवार रात चौबारी निवासी सुखविंदर और विष्णु पक्ष के बीच पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग हो गई थी। इसमें सुखविंदर का भाई गुरविंदर और विष्णु का दोस्त महेशपुर ठाकुरान निवासी सत्येंद्र चौहान घायल हुआ था। दोनों घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इस मामले में सुखविंदर की ओर से उसकी पत्नी मधु सिंह ने विष्णु, उसके भाई राजेश, सत्येंद्र और चार-पांच अज्ञात पर रिपोर्ट लिखाई। दूसरी ओर से विष्णु ने सुखविंदर, उसके भाई गुरविंदर, रमेश और अनिल को नामजद कराया। कैंट इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि इस मामले मे अस्पताल मे भर्ती दोनों आरोपियों समेत पांच व्यक्तियों को शुक्रवार को जेल भेजा गया है। इनमें एक पक्ष से हिस्ट्रीशीटर विष्णु, उसका हिस्ट्रीशीटर भाई राजेश, दोस्त सतेंद्र और आकाश को जेल भेजा गया है। आकाश का नाम जांच के दौरान प्रकाश में आया था। दूसरी ओर से गुरविंदर को जेल भेजा गया है। विष्णु और गुरविंदर से एक-एक तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है।।
बरेली से कपिल यादव
