हिस्ट्रीशीटर ने युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज

बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र मे एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने गवाही देने वाले युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और उसके कपड़े फाड़कर नग्न अवस्था में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना सुभाषनगर के ग्राम रौंधी मिलक निवासी कलीम अहमद ने बताया कि 31 जनवरी को वह कोर्ट में हिस्ट्रीशीटर मंजूर अहमद के खिलाफ एक पुराने जानलेवा हमले के केस में गवाही देने गया था। गवाही देकर शाम करीब आठ बजे जब वह अपने भतीजे जबर खां के साथ घर लौट रहा था, तभी बीडीए गेट के पास हिस्ट्रीशीटर मंजूर अहमद, फैज, मसरुर उर्फ गुड्डू, उसमान उर्फ पाशा ने उसे घेर लिया। हमलावरों ने कलीम और उसके भतीजे को गालियां दी और बुरी तरह पीटा। कलीम को नग्न कर दिया और उसकी पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मंजूर अहमद सिर्फ हिस्ट्रीशीटर अपराधी ही नहीं, बल्कि अवैध खनन के कारोबार में भी संलिप्त बताया जाता है। पीड़ित कलीम अहमद की शिकायत पर पुलिस ने मंजूर अहमद और उसके साथियों के खिलाफ सुभाषनगर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *