बिथरी, बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के मगनापुर निवासी हिस्ट्रीशीटर धर्मवीर की हत्या मे नामजद चाचा-भतीजे को मंगलवार को पुलिस ने बेनीपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त नल का हत्था और बंका बरामद कर लिया गया है। हिस्ट्रीशीटर धर्मवीर होली से एक दिन पहले 13 मार्च को ही जमानत पर जेल से छूटा था। इसके बाद रात के समय अपने भाई नेमचंद के साथ गांव के ख्याली के घर पहुंचा। ख्याली के धर्मवीर के भाई मुरारी की पत्नी से संबंध थे। इसको लेकर दोनों पक्षों मे विवाद था। 2008 मे धर्मवीर ने अपने भाई मुरारी, अन्ना के साथ मिलकर ख्याली के पिता पन्नालाल की हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच रंजिश और गहरी हो गई थी। इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि जेल से छूटने के बाद धर्मवीर ने अपने भाई के साथ मिलकर ख्याली के घर पर धावा बोला था। इस दौरान ख्याली और उसके चाचा प्रेमशंकर ने नल के हत्थे और बंका से हमला कर धर्मवीर की हत्या कर दी। मंगलवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उनको जेल भेज दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसएसआई देवेन्द्र सिंह, एसआई रणधीर सिंह, शशांक सिंह, हेड कांस्टेबल तौसीम हैदर और कांस्टेबल विजिल मलिक शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव