बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र मे देवचरा से हिमाचल जा रही एक डग्गामार बस से पुलिस ने चालीस किलो डोडा बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में बस के ड्राइवर और कंडक्टर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बस को सीज कर दिया है। उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राघव ने बताया कि उन्हें गुरुवार मुखबिर ने बताया कि देवचरा के शिवा ढाबे से यात्रियों को लेकर हिमाचल के वर्दी शहर जाने वाली डबल डेकर बस में डोडा ले जाया जा रहा है। थाने गेट के पास खड़े उप निरीक्षक डीपी सिंह, ब्रह्म प्रकाश, सिपाही सुरेन्द्र कुंतल और प्रदीप नागर ने बस रोक लिया। तलाशी शुरू कर दी। पुलिस ने बस के पीछे वाली डिग्गी खुलवाई, यात्रियों के सामान के बीच चार थैलों और एक बोने में डोडा भरा मिला। पुलिस ने बस के चालक मुजाहिद, कंडक्टर आरिफ और हैल्पर मुसाइर को हिरासत में लेकर बस को सीज कर दिया। कंडक्टर आरिफ ने बताया कि वह रोजाना की तरह यात्रियों को शिवा ढाबे से भरकर हिमाचल के वर्दी चला था। वोरे और थैले किस यात्री के थे। उसे जानकारी नही है। प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल सिंह ने बताया कि देवचरा से यात्रियों को वर्दी ले जाने के साथ बस के चालक परिचालक तस्करी करते है। उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया गया। बस सीज कराई जाएगी। तस्करों का पता किया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव