हिफ्ज मुकम्मल करने बाले मदरसे के तलबाओ की करी गयी दस्तारबंदी

शेरकोट/बिजनौर- नगर में मदरसा इस्लामिया अरबिया रहमानिया मे 50 वा सालाना अज़ीमुशान इज्लास ए आम का आयोजन कर हिफ्ज मुकम्मल करने बाले मदरसे के तलबाओ की दस्तारबंदी की गयी इस मोके पर मुरादाबाद गढी सहसपुर आदि जगह से आये मोलानाओ ने तकरीर करते हुए मुस्लिम समाज से अल्लाह ओर रसूल के बताये रास्ते पर जिंदगी गुजारने का आह्वान किया । 15 शावान को मोहल्ला मनिहारान स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया रहमानिया मे 50 वे सालाना इजलास ए आम का आगाज हाफिज मोहम्मद उस्मान ने कुरान ए पाक की तिलावत से किया इस के बाद मुफ्ती मो शाहिद ने जज्बाती तकरीर करते हुए मुस्लिम समाज को बेदार करते हुए कहा कि अल्लाह के बताये रास्ते से भटक रहे हो रसूल की सुन्नतो पर अमल करना छोङ दिया इसलिये आज हर कोई परेशान नजर आता है। मुरादाबाद से तशरीफ लाये मुफ्ती तोहीद आलम ने कहा कि दीन के रास्ते पर चल कर हम अपनी दुनियावी जिंदगी ओर आखिरत की जिंदगी को सवार सकते हैं। उन्होंने कहा कि अल्लाह एक है। ओर उसके रसूल सारी दुनिया के लिये रोल माडल है। आज हम नाचने वालो की नकल करते हैं। गेर मुस्लिमो की रस्मे अपना रहे ओर अल्लाह से शिकायत करते हे कि हम परेशान है। उन्होंने कहा कि अल्लाह से लो लगाओ रसूल की सुन्नतो को जिंदा करो । उन्होंने आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि दहशतर्गद का इस्लाम से कोई नाता नही हम उस नबी कि उम्मत हैं। जिस पर एक बुजुर्ग रोज कुङा फेकती थी ओर हमारे नबी बिना कुछ कहे चले जाते थे एक दिन उनपर कुङा ना गिरा तो आप मे पता कि आखिर क्या माजरा हे पता चला कि वह बुजुर्ग बीमार है। हमारे नबी उस क हाल जानने तुरन्त पहुँचे तो वह बुजुर्ग शर्मोशार हो गयी । इस्लाम मे नाहक किसी का खून बहाने की हरगिज़ इजाजत नही । सालाना इजलास मे हिफ्ज मुकम्मल करने वाले मदरसे के हिफ्ज मुकम्मल करने वाले सुफियान,साजिद शादान,उसमान,शहजाद,सलमान आदि की दस्तारबंदी करते हुए उन को सनद दी गई। कार्यक्रम की सदारत मोलाना इफ्तेखार व निजामत मोलाना उबैदुर्रहमान कासमी ने की इस दोरान
पुर्व चेयरमैन शेख कमरुल इस्लाम,मोलाना अताउर रहमान,मोलाना इफ्तेखार, हाफिज मसूद,हाफ़िज़ फरीद,काजी मनव्वर,फईम अहमद,मोलाना इरफान मंसूरी,मोलाना शरीफ,शारुन,मुकीम मंसूरी,शेख अहमद उल्ला, आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
– रिपोर्ट शेरकोट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *