बठिंडा/पंजाब- शिव सेना बालठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता संजीव शर्मा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि पंजाब की सरकारें चाहे अकाली बीजेपी हो या कांग्रेस, पंजाब सरकार ने हमेशा हिन्दुओ के साथ वितकरा किया है। संजीव शर्मा ने कहा कि बड़े लम्बे समय से हिन्दू समाज के लिए हमारी कुछ प्रमुख मांगे चल रही है। जो है पंजाब में आतंकवाद पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाना, गौशाला को बिजली पानी की सुविधा दिलवाना, मंदिरों का नवीनीकरण कराने के लिए विशेष पैकेज की मांग आदि , श्री शर्मा ने कहा कि लंबे समय से शिवसेना मांग करती आ रही है कि पंजाब में आतंकवाद पीड़ितों को पंजाब सरकार मुआवजा दे । पर अकाली हो या कांग्रेस सरकार किसी ने भी आतंकवाद का संताप भुगतने वाले 35 हजार हिंदू पीड़ितो के जख्मो पर मरहम लगाने का कोई प्रयास नही किया। इसके अलावा पंजाब सरकार ने हिन्दुओ की आराध्य गौ- माता के रखरखाव द्वारा बनाई गुई गोशालाओ पर बिजली बिल लगाने से हिन्दू की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है। गौशाला पर बिजली बिल लगाने की बजाय सरकार गौ-सेस से मिलने वाली आमदन से गोशालाओं के बिजली बिल की अदायगी करे। ओर हिन्दुओ के ऐतिहासिक मंदिरों के नवीनीकरण को लेकर विशेष पैकेज जारी किया जाए। संजीव शर्मा जी ने कहा कि दुख इस बात का है कि लंबे समय से किसी भी सरकार ने हिंदुओं से जुड़ी मांगों पर विचार तक नही किया जिसे देख ऐसा लगता है कि सरकार हिंदुओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
– बठिंडा से अश्विनी कुमार के साथ राज कुमार