भदोही-नगर के मेन रोड जामा मस्जिद कल्लन शाह तकिया स्थित हजरत दाता कल्लन शाह शहर वर्दी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स रविवार को बड़े ही अक़ीदतो मोहब्बत के साथ मनाया गया। इसे मौके पर जहां दूर दराज से चल कर जायरीन अपने खाली दामन को खुशियों की झोली से भरते हुए नज़र आये तो वहीं हर दिल अज़ीज़ करुणा और दया के सागर भदोही नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल व भदोही नगर के वरिष्ठ हिर्दय एवं शुगर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शफ़ाअत इमाम सिद्दीकी भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता सभासद संजय यादव प्रभु सेठ आदि ने हज़रत दाता कल्लन शाह शहर वर्दी रह. के दरबार मे आस्था और मोहब्बत के फूल का नजराना पेश किया तो वहीं मजार शरीफ पर चादर चढ़ा कर मुल्क मे अमन भाई चारे की दुआ की। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने कहा ऋषि मुनियों के देश है मेरा भारत। कहा हिंदुस्तान की धरती ऋषि मुनि पीर फ़क़ीर कलंदरियों से महकता हुआ सदियों से चला आ रहा है। कहा इन लोगो ने भारत देश मे मोहब्बत प्यार भाई चारा एकता की जो रौशनी जलाई है वो आज भी दुनिया के किसी भी देश मे देखने को नही मिल सकती। कहा इनके दर से कोई भी खाली हांथ नही जाता हर वर्गो के लोग अपनी आस्था के फूल यहां ले कर आते है। यही है मेरा भारत देश जहां ऋषि मुनियों पीर फ़क़ीर कलंदरियों ने हम भारत वासियों को एक माला में पिरोया है। वहीं श्री जायसवाल ने मजार परिसर स्थित एक सम्बरसेबल लगवाने की घोषणा की और कहा नगर के सभी मंदिर मस्जिद मजार के आस पास प्रकाश व्यवस्था में कोई कमी नही रहेगी। वहीं नगर के वरिष्ठ हिर्दय एवं शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ. शफ़ाअत इमाम सिद्दीकी बारगाहे दाता कल्लन शाह शहर वर्दी रह. में अक़ीदतो मोहब्बत के फूल पेश किए। इस मौके पर श्री सिद्दीकी ने कहा वलियों के दरबार से आदाबे ज़िन्दगी आता कि जाती है यहां से हमे एक और नेक बनने का दर्स मिलता है। वहीं श्री सिद्दीकी ने तालीम पर जोर देते हुए कहा इल्म को हासिल करो चाहे जिस हाल में रह कर करना पड़े बगैर तालीम के तुम्हारी दुनिया रौशन नही हो सकती। तालीम ही ऐसी चीज है जिससे समाज में फैली बुराइयों को खत्म किया जा सकता है। इसी तरह भाजपा नगर अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता ने दाता के आस्ताने पर आस्था के फूल चढ़ाए और कहा वलियों के दरबार से हमें भाई चारा एकता का पाठ सिखाया जाता है।इसी तरह महिला जागरूक मंच की अध्यक्ष व समाजसेविका संगीता खन्ना आदि लोगो ने भी आस्था के फूल लिए बाबा के आस्ताने पर पहुंचे। वहीं कमेटी के सदर शमसुद्दीन मुन्ना वारसी ने आये हुए मेहमानों का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया तो वहीं हिंदुस्तान का मशहूर युवा शायर व गरीबो के दुख दर्द को अपना दुख दर्द समझने वाला वरिष्ठ समाज सेवी रेहान हाशमी नेजामत करते हुए भदोही की गंगा जमुनी तहजीब को अपने अशआर के जरिए पेश किया।
-पत्रकार आफ़ताब अंसारी