बरेली। शुक्रवार को हिन्दुस्तान ओलंपियाड का जिले के विभिन्न स्कूलों में आयोजन हुआ। ओलंपियाड को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी जगह परीक्षा शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हुई। शुक्रवार को जिंगल बेल्स स्कूल राजेंद्र नगर ब्रांच, अल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल, द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज, रीना मॉडल स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर आदि में परीक्षा हुई। वही कस्बा रिठौरा के जीएलवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे शुक्रवार को हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर बच्चों मे खासा उत्साह देखने को मिला। विद्यालय प्रबंधन ने हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित इस परीक्षा को बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ साथ भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक बताया। हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा केंद्र प्रभारी और प्रधानाध्यापिका मोनिका मेहरोत्रा ने बताया कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा का आवेदन करने के बाद से ही बच्चे परीक्षा की तैयारी मे जुट गए थे। शुक्रवार को परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी स्कूल में ही बने परीक्षा सेंटर पर सुबह 9 बजे से पहुंचने लगे। 10 बजे परीक्षा शुरू हुई और 2 घंटे तक अनुशासन में बच्चों ने शांतिपूर्वक परीक्षा दी। शांतिपूर्वक परीक्षा को स्कूल प्रशासन की तरफ से सराहनीय योगदान रहा। परीक्षा हाल से बाहर निकल रहे परीक्षार्थी अपनी परीक्षा को लेकर आत्मविश्वास से भरे थे। इस बार परीक्षा से वंचित बच्चे अगले वर्ष इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उत्सुक दिखे। सीसीटीवी की निगरानी मे परीक्षा कराई गई। परीक्षा के बाद अधिकतर छात्रों ने बताया कि परीक्षा बहुत अच्छे से हुई। हिन्दुस्तान ओलंपियाड की वेबसाइट देखकर जो तैयारी की थी। उसका पूरा लाभ मिला। अब सभी छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है।।
बरेली से कपिल यादव