पश्चिम बंगाल / कलकत्ता – पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया था. हालांकि राज्य सरकार ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि इसकी आवश्यकता नहीं है, लेकिन हाईकोर्ट ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दे दिया है. जानकारी के मुताबिक बंगाल के डीजीपी दो घंटे में मुर्शिदाबाद पहुंचेंगे.पीटीआई के मुताबिक मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच भड़की हिंसा में आज 2 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार उन्मादी भीड़ ने पिता-पुत्र को मार डाला. भीड़ ने हिंसा-प्रभावित शमशेरगंज इलाके के जाफराबाद में घर के अंदर कई बार चाकूओं से पिता-पुत्र पर हमले किए. दोनों को गंभीर हालत में पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके घर में लूटपाट की और फिर पिता-पुत्र को बेरहमी से चाकू मारकर घायल कर दिया.एजेंसी के मुताबिक शनिवार सुबह शमशेरगंज ब्लॉक के ही धूलियान इलाके में एक अन्य व्यक्ति को गोली लगी थी. बता दें कि शुक्रवार को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद के सूती और शमशेरगंज क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी थी. स्थिति को काबू में लाने के लिए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस लगातार गश्त कर रही है. प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और दोषियों की तलाश जारी है. इस बीच इलाके में तनाव बना हुआ है.इसी बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से करवाने की मांग की है. शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर हुई तोड़फोड़ और हिंसा की ओर ध्यान आकर्षित किया. सुवेंदु अधिकारी ने लिखा कि मैं निवेदन करता हूं कि इस तरह की तोड़फोड़ की घटनाओं की जांच एनआईए को सौंपी जाए. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद की सीमा बांग्लादेश से लगी है और ऐसे संवेदनशील इलाके में हुई हिंसा की जांच एनआईए जैसी विशेषज्ञ एजेंसी द्वारा की जानी चाहिए, ताकि साजिशकर्ताओं का असली चेहरा सामने आ सके. डीजीपी राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि राज्य में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने जानकारी दी कि अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिले की पुलिस द्वारा चार राउंड फायरिंग की गई, जिसमें दो लोग घायल हुए.
हिंसा के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा आदेश:मुर्शिदाबाद में हो केंद्रीय बलों की तैनाती
