हिंदू समुदाय के लोगों ने नमाजियों पर बरसाए फूल, दिया गंगा जमुनी तहजीब का संदेश

बरेली। अलविदा की नमाज के अवसर पर अमन कमेटी के संरक्षक अश्वनी ओबेरॉय, संस्थापक डॉ कदीर अहमद के नेतृत्व मे नमाजियों पर पुष्पवर्षा की। इमाम जामा मस्जिद जनाब खुर्शीद आलम साहब, डॉ नफीस, शोहेब जमात रजा मुस्तफा के मोइन खान को शाल पहनाकर स्वागत किया। अमन कमेटी के अध्यक्ष डॉ कदीर अहमद ने सीओ किला, इंस्पेक्टर किला को भी शाल पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह हिंदू कावड़ियों पर फूलों की वर्षा करते चले आ रहे है। हिन्दू भाई भी मुस्लिम भाइयों पर अलविदा की नमाज के बाद फूलों की बारिश कर रहे है। डॉ कदीर अहमद ने कहा कि अमन कमेटी हमेशा हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देती है। अमन कमेटी के अश्वनी ओबेरॉय, मनोज भारती, संजीव शर्मा, दिनेश बाजपेयी, नीरज रस्तोगी, पंकज सक्सेना, अमरजीत सिंह, नदीम इकबाल, पकीजा खान, नदीम खां, अफसार खा, शाहरुख खान, डा सलीम अंसारी, हाजी हसीन पप्पू, अनस, असलम ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली अंत मे डॉ कदीर अहमद ने अपने सभी हिंदू भाईयों का शुक्रिया अदा किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *