बरेली। मीरगंज हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक मंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले में प्रधान के परिवार पर आरोप लगाकर तहरीर दी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों का आपसी विवाद बताकर समझौता होने की बात कही है। उधर वीरू ने बुधवार को मीरगंज थाने में तहरीर दी कि पैगानगरी गांव की प्रधान के पति और उनके पुत्र ने उन्हें गांव छोड़कर दो घंटे के अंदर न जाने पर गोली मारने की धमकी दी है। बताया है कि इन लोगों ने उनके पिता के साथ भी मारपीट की। उनके गुरु महाराज को गाली दी। आरोप लगाया है कि प्रधान पति करीब 50 लोगों को लेकर उनके घर में घुस गए और जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए। विरोध करते हुए वाहिनी के कार्यकर्ता मीरगंज थाने में पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रधान के पति जान से मारने की धमकी और गालियां दे रहे हैं। इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। मामूली विवाद था जिसमें दोनों ने रजामंदी से समझौता कर लिया।।
– बरेली से कपिल यादव