आजमगढ़- हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को मेहता पार्क में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के दलित बस्ती के चकबंगाली पुरवा में भंडारे के दौरान गैस रिसाव से दो मासूम बच्चियों समेत छह महिलाओं की मौत और खरैला गांव निवासी भाजपा नेता वन बिहारी मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर देने पर उन्हे श्रद्धाजंलि दी गई। दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। श्री मिश्रा ने कहाकि वनबिहारी पार्टी के सक्रिय सदस्य थे और पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। यह पार्टी के लिए अपूर्णनीय क्षति है। उन्होंने शासन से आर्थिक मदद दिलाने व योजनाओं का लाभ दिये जाने की मांग किया है।
शोक सभा मे रामसकल चौहान, उग्रसेन, सौरभ गुप्ता, विपिन राय, अनुपम, अनुराग, राहुल यादव, दिनेश राम, कुसुमलता त्यागी, किरन, संगीता, उषा देवी, उमा,चौहान, ममता, आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़