बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मुरादाबाद के विश्व हिंदू महासंघ के प्रभारी की कार का पीछे के हिस्से का शीशा तोड़कर 25 हजार रुपये चुराने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी की पहचान सनी दुबे निवासी कटघर होली मैदान मुरादाबाद के रूप में हुई है। पीड़ित की तहरीर के अनुसार सोमवार को विहिम प्रभारी अनूप कुमार मिश्रा मुरादाबाद से फतेहगंज पश्चिमी में अपने रिश्तेदार की शादी मे आये। सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर प्रीतिभोज करने के लिए चले गए। जब मुरादाबाद जाने के लिए गाड़ी की तरफ गया तो देखा कि मोहल्ला निवासी कटघर निवासी सनी दुबे कार का शीशा तोड़कर 25 हजार चोरी कर वह अपनी कार से फरार हो गया। हिन्दू नेता ने पुलिस और टोल प्लाजा मैनेजर को घटना की सूचना दी। अनुप कुमार भी अपनी गाड़ी से आरोपी के पीछे भागे। आरोपी ने टोल प्लाजा पर गाड़ी नहीं रोकी। आरोपी ने गाड़ी से टोल प्लाजा का बैरियर उड़ा दिया। टोल कर्मचारियों ने उसकी गाड़ी पकड़ ली। कुछ ही देर में हिन्दू नेता मौके पर पहुंच गए। आरोपी ने हिन्दू नेता को देखकर धमकी दी। कुछ ही देर में फतेहगंज पश्चिमी पुलिस मौके पर पहुंच गई। टोल कर्मचारियों ने आरोपी को कार सहित पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी को थाने ले गई। अनूप कुमार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को फतेहगंज पश्चिमी थाने में तहरीर दी। इस मामले में चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि यह दोनों कटघर निवासी मुरादाबाद के है। इन दोनों का पहले से ही आपसी रंजिश की वजह से ही गाड़ी का शीशा तोड़ा गया है। कार मालिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने टोल पर पहुंचकर आरोपी को थाने लाकर पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव