बरेली। जनपद मे हिंदू नव वर्ष के मौके पर भव्य सनातन संस्कृति मेला लगने जा रहा है। यह मेला 27 मार्च से 29 मार्च तक बरेली क्लब ग्राउंड में लगने जा रहा है। मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही मशहूर कवियत्री अनामिका अम्बर और माधवास रॉक बैंड मेले में आए सभी दर्शकों का मन मोह लेगा। मेले की जानकारी देने के लिए गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। सनातन संस्कृति चेतना ट्रस्ट के रविंद्र अग्रवाल, भावेश अग्रवाल रोहित जिंदल मनोज दीक्षित ने बताया कि सनातन धर्म की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह हर साल मेला लगाया जाता है विगत दो वर्षों से यह लगता चला आ रहा है भारतीय सनातन नव वर्ष की पावन बेला पर इस सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जाएगा इस मेले में सनातनी धर्म की सोच और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य रखा गया है भारत के ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक कलाकारों की प्रस्तुतियां लोगों का मनमोहित करेंगी इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों और बच्चों को भी मंच पर स्थान दिया जाएगा। झूले खानपान और अद्भुत खरीदारी का भी लोग आनंद ले सकेंगे लोकल फॉर वोकल की थीम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्य योजना स्थानीय हस्तशिल्प कलाकारों के लिए भी प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्टॉल लगाए जाएंगे। स्थानीय हस्त शिल्प कलाकारों द्वारा निर्मित उत्पादों के भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस मेले का उद्देश्य सनातन धर्म को प्रोत्साहित करना और सनातन धर्म की नीतियों से जन-जन को अवगत कराना है भजन संगीत की दुनिया में प्रसिद्ध माधवास रॉक बैंड भी अपनी प्रस्तुति पेश करेगा। बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेले में नि:शुल्क प्रवेश रखा गया है। प्रेस वार्ता के दौरान रविंद्र अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, रोहित जिंदल, मनोज दीक्षित, डॉ पवन अग्रवाल, अनुपम खंडेलवाल, दिनेश गोयल, सुबोध गुप्ता, मुकेश जैन, आशीष तायल, आशु तायल, अमित भारद्वाज आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव