बरेली। गुरुवार को हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आजम नगर स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल मे हिदी दिवस मनाया गया। प्रादेशिक संगठन आयुक्त हिमांशु सक्सेना ने बताया कि 14 सितंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने हिदी भाषा को राजभाषा के रूप में एकमत से निर्णय लिया गया था। हिदी भाषा का हमारे बहुभाषी राष्ट्र के नागरिकों को एक मंच पर लाने में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हम सभी को हिदी भाषा का प्रयोग शत-प्रतिशत करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में हिदी भाषा पर भाषण के माध्यम से अपनी बातों को बेहतर ढंग से रखने के लिए बहेड़ी से गाइड शिवानी, प्रिया, मुस्कान, शीतल, स्काउट कुलदीप, अभय, गौरव और जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने जिला संगठन आयुक्त को सम्मानित किया। इस अवसर पर अलका मिश्रा, एसपी सोरखिया, सुबोध अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, बीपी खंडेलवाल, चित्रा सक्सेना, शहनाज बानो, अपुल श्रीवास्तव, अभय भटनागर, रोहित राकेश, देवेंद्र रावत, सुनील धवन, पवन कालरा, प्रदीप मिश्रा, मोहम्मद नबी एवं अन्य स्काउट गाइड उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव