दिल्ली- शहर के युवा फ़िल्म निर्माता विया म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर श्रेयांस बोकाड़िया की अगली हिंदी फिल्म की शूटिंग के लिए अग्रिम तैयारियां पूरी हो गयी है।
श्रेयांस बोकाडिया व डायरेक्टर अनुज कुमार रॉय के साथ मिलकर यह हिंदी फ़िल्म सफ़ेद ईश्क बना रहे हैं। जिसकी शूटिंग राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी होगी।
सफ़ेद ईश्क की स्टोरी स्कूली दुनिया से शुरू होकर लांग डिस्टेन्स रिलेशनशिप पर और जैनत्व के मूल सिद्धांतों पर फिल्माई जाएगी।फ़िल्म में काम करने वाले जूनियर आर्टिस्टों की रिहर्सल का वर्कआउट पूरा हुआ। फ़िल्म के विषय पर कलाकारों को प्रशिक्षित किया गया।
फ़िल्म निर्माता बोकाड़िया ने बताया कि विया म्यूजिक इंडिया ने मुख्य किरदार के लिए ट्विंकल अरोड़ा का चयन किया है। तो वही सह कलाकार के रूप में प्रेरणा पंवार को चुना है।
मंगलवार को दिल्ली में डायरेक्टर अनुज कुमार रॉय ने विया म्यूसिक की ओर से फ़िल्म कलाकारों से फ़िल्म कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर कर फ़िल्म की शूटिंग जल्द शुरू करने की बात बताई।
पत्रकार दिनेश लूणिया
हिंदी फिल्म सफेद ईश्क में कलाकारों का चयन पूरा: जल्द होगी शूटिंग शुरू
