हिंदी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न

बरेली- राष्ट्रीय हिंदी दिवस सप्ताह,सितम्बर 2024 को रचनात्मक लेखन मंच न्यास वाराणसी उप शाखा बरेली द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर,मीरापुर बसहीं,वाराणसी में हिंदी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम में शैलेश कुमार सिंह (मां विंध्यवासिनी ट्रेडर्स), किशन प्रजापति (हैंडलूम सिल्क काटैक्स), स्कंद सिंह ,संतोष कुमार सिंह, अंजनी श्रीवास्तव का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।प्रतियोगिता 14 सितम्बर को आयोजित की गई थी.समारोह का आरम्भ माँ सरस्वती की वंदना से हुआ.प्रतियोगिता में कक्षा – 6 से कक्षा – 8 तक के बच्चों नें भाग लिया था.प्रतियोगिता में बच्चों से सुलेख व आलेख के अतिरिक्त पर्यायवाची,तत्सम – तद्भव,मुहावरे आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए थे.कक्षा – 6 में हिमांशी प्रथम,पायल चौहान द्वितीय,प्रमोद सोनकर तृतीय स्थान पर रहे,वहीं कक्षा – 7 में श्रेया यादव प्रथम,अनामिका चौहान द्वितीय,आयुष पटेल तृतीय,कक्षा – 8 में रोशन कुमार प्रथम,विद्या यादव द्वितीय तथा पूजा यादव तृतीय रहे.इसी क्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं नें भी आलेख – सुलेख प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें चांदनी पाण्डेय प्रथम,रत्ना सिंह द्वितीय तथा ज्योति श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं.प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा किया गया.सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण रचनात्मक लेखन मंच न्यास,वाराणसी के सौजन्य से किया गया.अपने उद्बोधन में रचनात्मक लेखन मंच न्यास के संयोजक विजय कुमार सिंह (श्री बालाजी एंटरप्राइजेज टकटकपुर गैस गोदाम वाराणसी) नें बताया कि उनकी संस्था वर्ष 2019 से ही हिंदी के प्रति बच्चों में जागरूकता पैदा करने के लिए कार्य कर रही है.पुरस्कार देने का उद्देश्य बच्चों में हिंदी के प्रति रुझान पैदा करना तथा अपनी मातृभाषा से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित करना है.इस अवसर पर अतिथि ध्रुव कुमार श्रीवास्तव,न्यास के संयोजक विजय कुमार सिंह,सदस्य स्कन्द सिंह,संतोष सिंह,अंजनि श्रीवास्तव,विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी सिंह यादव,विद्यालय के सभी स्टाफ,शिक्षक – शिक्षिकाएँ,बी,एड.की प्रशिक्षु अध्यापक – अध्यापिकाएँ तथा विद्यालय के सभी छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे.कार्यक्रम का संचालन राकेश वर्धन नें किया.विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार यादव नें रचनात्मक लेखन मंच न्यास के सभी सदस्यों के साथ ही समारोह में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *