हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 20 फरवरी तक रद्द, टनकपुर एक्सप्रेस का बदला टाइम

बरेली। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक हेतु बेहतर सुविधा को बालामऊ रेलवे स्टेशन के यार्ड में कार्य किया जा रहा है। यहां नान इण्टरलॉक एवं रिमॉडलिंग के कार्य से ब्लॉक है। जिसकी वजह से काफी ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। निरस्तीकरण एवं रि-शिड्यूल कर संचालन किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित रहने की सूचना जारी की गई है। 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस के पांच फेरे 18 फरवरी तक निरस्त किये गए है। वही 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ी 15 फरवरी से 20 फरवरी को पांच फेरों को निरस्त रहेगी। वहीं, 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस 18 फरवरी को सिंगरौली रेलवे स्टेशन से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलेगी। 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस 17 फरवरी तक शक्तिनगर रेलवे स्टेशन से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर संचालित होगी। इसको लेकर रेलवे की ओर से सूचना भी जारी कर दी गई है। इंजीनियरिंग विभाग ने बरेली जंक्शन की एक नंबर लाइन का विस्तार किया है। करीब सवा महीने से काम चल रहा है। पहले रेलवे अस्पताल के सामने रेल यार्ड में नई लाइन डाली गई। इसको लेकर सुबह आठ से रात आठ बजे तक ब्लॉक रहता है। जो भी लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेनें दो नंबर प्लेटफार्म से गुजारी जा रही हैं। जिससे यात्रियों को अधिक दिक्क्त होती है। ट्रैक निर्माण का कार्य अब पूरा होने के अंतिम चरण में है। चार दिन काम पूरा हो जाएगा। ब्लॉक खुल जाएगा। इसके बाद यात्रियों को राहत मिलेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *