मध्यप्रदेश/तेन्दूखेडा- तेन्दूखेड़ा अभाना तेजगढ़ जबलपुर मुख्य मार्ग पर इस समय अपनी दयनीय स्थिति पर खुद ही आसू बहा रहा है यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है इस खस्ताहाल मार्ग के कारण दो पहिया चार पहिया वाहन चालक हमेशा ही परेशान नजर आते हैं सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के मौसम में होती है क्योंकि बारिश के बाद इन गड्ढों में पानी भर जाता है और यह गड्ढे किसी को समझ में नही आते हैं इसके कारण कई बार हादसे घटित हो जाते हैं तेन्दूखेड़ा से अभाना तक की दूरी सिर्फ 35 किमी हैं जिसमें इतनी दूरी में तो सड़क कही नजर नही आती सिर्फ गड्ढे ही नजर आते हैं जर्जर सड़क पर वाहन खराब हो रहे हैं।आपको बता दें की एक और शिवराज सरकार के रही है की मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका से भी अच्छी है तो दूसरी ओर मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा से अभाना तक सड़क ही नजर नहीं आ रही है।
– विशाल रजक, मध्यप्रदेश