सेवता /सीतापुर -विकास क्षेत्र रेउसा के उच्च प्राथमिक विधालय गुडरूवा मे मे टीचरों की
गैरहाजिरी चर्चा मे रहती है । यहां तक कि लापरवाही का तह आलम है कि इस वक्त बच्चों की परिक्षायें चल रही है वह भी बिना अधयापकों के।यहां यह बताना जरूरी होगा की विधालय मे तीन अध्यापक तैनात है जिसमे शनिवार को जब मीडिया टीम विधालय को पहुंची तो बच्चे खेल रहे थे रसोंइयां खाना बना रही थी और अध्यापकों मे कोई नही था और मौजूद बच्चों ने बताया कि शुक्रवार को भी कोई अध्यापक नही आया था और आज भी कोई नही आया बच्चों ने बताया आये दिन अध्यापक गायब रहते हैं।बच्चों ने नाम बताना मुनासिब नही समझा बस यह बताया कि मैडम मारे़गी अगर कुछ नाम बतायेंगे। बच्चों ने सिर्फ यह बताया कि तीन अध्यापक तैनात हैं जिसमे प्रधानाध्यापक सय्यादा का नाम बता पाये जो यदा कदा आती हैं।
यही नही जब ग्राम प्रधान रामलखन से बात की गयी तो उन्होने बताया की उस विधालय का माहौल बहुत खराब है वहां कोई आता ही नही है पढाने और जो सय्यदा मैडम है कुछ कहने पर अनाप शनाम कहने लगती हैं। गौर करने योग्य बात यह है कि जब पेपरों के दौरान अध्यापको की उपस्थिति का यह आलम है तो पढाई कैसी हो रही होगी इसी बात से अन्दाजा लगाया जा सकता है।
आखिर कब सुधरेगी ग्रामीण अंचलों की शिक्षा व्यवस्था और किसकी सरपरस्ती मे गैर हाजिर रहते हैं सरकारी विधालयों के अध्यापक वह भी परीक्षा के दौरान ?
क्षेत्र मे ही हूं अभी दिखवाता हू:- जब इस संदर्भ में खंण्ड शिक्षा अधिकारी रेउसा सुन्दर लाल रावत से बात की गयी तव उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे ही हूं अभी दिखवाता हूँ। अब क्या कार्यवाही होगी शिक्षक सुधरेंगें या नहीं यह तो समय ही बताएगा ।
– सचिन सक्सेना की रिपोर्ट सेवता सीतापुर