हार्टमैंन कॉलेज मे रिजल्ट लेने पहुंचे सैकड़ों अभिभावक व बच्चे, कोरोना गाइड लाइन की उड़ा रहे धज्जियां

बरेली। जिले मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अब भी लापरवाही बरती जा रही है। अगर बात की ऐसे मे हार्टमैन कॉलेज की तो देखकर लग रहा है कि जैसे यहां कोरोना संक्रमण पहुंचेगा ही नही। शनिवार की सुबह स्कूल का हाल देखकर तो ऐसा लग रहा था। कि यहां पर कोरोना नही आएंगा। शायद इसलिए स्कूल की ओर से सैकडों अभिभावक रिजल्ट देने के लिए एक साथ बुलाया गया था। कॉलेज के छोटे से हाल मे अभिभावकों की लंबी लाइन लगवाई गई। घंटों इंतजार के बाद भी अभिभावकों को रिजल्ट नही मिला। अभिभावकों को रिजल्ट के नाम पर कांउटर से अदेय प्रमाण पत्र लाने को कहा। जिस पर लिखा हो की अभिभावकों ने बच्चों को पूरी फीस जमा कर दी है। फीस बकाया नही है। तभी बच्चों को रिजल्ट मिलेगा। सैकड़ों अभिभावक फीस जमा कर चुके है। फिर भी इनको रिजल्ट नहीं दिया गया। इस बात को लेकर अभिभावकों ने शोर-शराबा भी शुरू कर दिया। आलम ये रहा कि स्कूल के आफिस में अभिभावकोंं के खड़े होने की जगह नहीं बची तो स्कूल के बरामदे में अभिभावकों की लाइन लगवा दी गई। कोरोना संक्रमण की परवाह किए बिना मासूम बच्चे व अभिभावको को एक दूसरे से सटकर बैठने व खड़ा रहने के साथ ही मास्क लगाए भी नही थे। स्कूल मे पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन का कोई पालन नही किया गया। न ही अभिभावकों को मास्क लगाने के लिए कहा गया, इसके साथ ही उचित दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया। कोरोना संक्रमण की दहशत अभिभावकों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। अभिभावकों ने स्कूल की इस हरकत से नाराज हो सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल कर दी। अभिभावकों को डर है कि ये रिजल्ट लेने के लिए स्कूल आए है। रिजल्ट तो मिला नहीं कही इनको कोरोना संक्रमण न लग जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *