हाफिजगंज मे बधाई को लेकर भिड़े किन्नरों के दो गुट, जमकर चले लाठी-डंडे, सात घायल

बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे किन्नरों के दो गुटों के बीच लाठी-डंडे चले। इसमें दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गए। थाना पहुंचकर एक पक्ष ने सोने की चेन व रुपये छीनने समेत जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। थाना इज्जतनगर के छोटी बिहार निवासी रेखा किन्नर ने तहरीर मे बताया कि वह करीब 30 वर्षों से कस्बा रिठौरा मे रहकर अपने साथी किन्नरों के साथ विवाह व अन्य खुशियों के मौकों पर बधाई व नेग लेकर अपना व अपने साथी किन्नरों का पालन पोषण करती है। आरोप है कि बुधवार को अपने किन्नर साथियों के साथ हाफिजगंज में दुकानों से बधाई लेने आई थी। तभी नवाबगंज क्षेत्र के किन्नर भी अपने साथियों के साथ गांव मे आ गए। दुकानों से बधाई लेने लगे। उन्होंने अपना इलाका बताकर बधाई उगाहने को मना किया। आरोप है कि तब वह जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर मारपीट करने लगे। इसमें रेखा, डल्लो, लवली घायल हो गई। इसमें एक किन्नर ने सोने की चेन भी छीनने का आरोप लगाया है। वही दूसरे पक्ष की शबनम किन्नर ने पुलिस को दी तहरीर मे आरोप लगाया है कि उन्होंने एसएसपी बरेली को इलाके को लेकर एक शिकायती पत्र दिया था। इस पर वह अपने साथियों के साथ थाने आई थी तब पुलिस ने इज्जतनगर थाना क्षेत्र की किन्नर को बुलाया लेकिन वह नही आई। तब रेखा व डल्लो से कहा कि अपनी गुरु लेकर आना। आरोप है कि तभी दूसरे पक्ष के लोग अपना सामान फेंकने लगे। दूसरे पक्ष के लोगों ने बकैनिया रोड पर घेर लिया। दूसरे पक्ष के किन्नरों ने किरन, अलका, तन्नू, अंजली को मारपीट कर घायल कर दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *