हाफिजगंज, बरेली। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के औरंगाबाद गांव मे पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर एक युवक पर दो भाइयों ने तेजाब डाल दिया। तेजाब डालने का आरोप क्षेत्र पंचायत चुनाव मे हारे प्रत्याशी व उसके भाई पर लगा है। तेजाब से युवक का चेहरा झुलस गया। चीखने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। युवक किसी तरह पहने अपने घर पहुंचा। इसके बाद परिजनों के साथ थाने गया। उसने तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। पुलिस ने घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के लिए भेजा है। आपको बता दें कि थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव औरंगाबाद निवासी रंजीत कुमार पुत्र महेन्द्रपाल ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे अपने खेत से घर वापस आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक कार में गांव का ही कुंवरसेन व उसके भाई गुड्डू ने उसे रोक लिया। उन्होंने उसके साथ गाली गलौज की। आरोपी को बीडीसी चुनाव लड़कर हरवाने का आरोप लगाते हुए मारपीट की। जब उसने गाली देने व मारपीट का विरोध किया तो दोनों भाइयों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब उसके चेहरे के साथ ही हाथ पर गिरा। जिससे उसका चेहरा व हाथ जल गए। चीख पुकार सुनकर कुछ लोग मदद के लिए दौड़े। इतने में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल किसी तरह अपने घर पहुंचा। इसके बाद अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंचे। रंजीत की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर हाफिजगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर पर जानलेवा7 हमले मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव