बरेली। प्रेमी के साथ फरार हुई दूसरे समुदाय की युवती को पुलिस ने प्रेमी के साथ तेलंगाना से पकड़ लिया। पुलिस उसे साथ लेकर वापस लौट रही है। थाना हाफिजगंज क्षेत्र की एक युवती दो जुलाई को अपने ही गांव के दूसरे समुदाय के युवक के साथ फरार हो गयी थी। इस मामले में चार जुलाई को युवती के पिता ने आरोपी समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाना हाफिजगंज में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से पुलिस फरार प्रेमी जोड़े की तलाश में जुटी हुई थी। वही भाजपा व विहिप नेताओं ने मामला लव जिहाद का बताते हुए कई बार थाने में हंगामा काटा था। उधर गांव के कुछ खुराफातियों ने ग्रामीणों को उकसा कर दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के घर पर धाबा बोल तोड़फोड़ व लूटपाट भी की थी। इस मामले में पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को जेल भेज दिया था। आरोपी और युवती के पकड़ में न आने पर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की बहन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्विलांस का सहारा लिया तो पता चला कि आरोपी रामपुर से दिल्ली, दिल्ली से उदयपुर और वहां से मुंबई पहुंचा। उसके बाद उसका फोन बंद हो गया। पुलिस टीम आरोपी का पीछा करती रही। उपनिरीक्षक सुभाष आर्या के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी और युवती को तेलंगाना से पकड़ लिया। पुलिस टीम उसे साथ लेकर वापस आ रही है। कोतवाल अवनीश यादव ने बताया कि फरार युवती की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी कर पुलिस टीम तेलंगाना प्रदेश से रवाना हो गयी है। गांव का माहौल खराब करने व दूसरे समुदाय के व्यक्ति के घर तोड़फोड़ आदि करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाही की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव