हापुड़ में ब्लॉक के चलते रुके ट्रेनों के पहिए, यात्री परेशान

बरेली। रविवार को हापुड़ मे ब्लॉक के चलते 10- 12 ट्रेन प्रभावित चल रही हैं। डबल डेकर समेत 4 ट्रेन निरस्त है जबकि 6 ट्रेनों को गाजियाबाद से ही डायवर्ट कर दिया गया। जिसकी वजह से तमाम यात्री बरेली जंक्शन पर परेशान होते नजर आए। अवध आसाम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रि शिड्यूल करके 120 से 320 मिनट तक विलंब से चलाया जाएगा। एक तो वैसे ही ट्रेनों का संचालन दिसंबर से प्रभावित चल रहा है। अब बार-बार कहीं न कहीं ब्लॉक भी ट्रेनों की रफ्तार में बाधा बनकर यात्रियों के सफर में अड़ंगा लगा रहा। ब्लॉक के कारण बरेली जंक्शन पर रविवार दोपहर तक 107 लोगों ने अपने टिकट कैंसिल करा। आपको बता दें कि हापुड़-गाजियाबाद रेल खंड में हापुड़ यार्ड और ट्रैक के मरम्मत कार्यों के चलते रविवार को साढ़े छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान बरेली होकर गुजरने वाली अप-डाउन छह ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। तीन ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया जाएगा और पांच ट्रेनों को रिशेड्यूल कर 5:30 घंटे तक देरी से चलाया जाएगा। ट्रेनों को रिशेड्यूल किए जाने के कारण सोमवार को भी यात्रियों को समस्या होगी। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि हापुड़-गाजियाबाद रेल खंड में रविवार को मेगा ब्लॉक के कारण छह ट्रेनों को रद्द किया गया है। तीन ट्रेनों को रूट बदल कर और पांच ट्रेनों को रिशेड्यूल कर देरी से चलाया जाएगा। इस कारण सोमवार को भी कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *