Breaking News

हादसे मे घायल सचिन की भी मौत, परिवार मे मचा कोहराम

बरेली। तीन दिन पहले कैंट मे स्कूटी सवारों को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी थी। जिसमे एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना किला क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी 36 वर्षीय सचिन रावत पुत्र रमेश रावत और अमन चंद्र पुत्र कांता प्रसाद तीन दिन पहले आंवला स्थित मनौना धाम से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान कैंट मे उनको प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। जिससे अमन की मौके पर मौत हो गई। वही सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार की रात करीब एक बजे के समय सचिन ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सचिन की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सचिन की मां बबली का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे मे मरने वाला अमन अपने परिवार का इकलौता बेटा था। सचिन भी एक भाई और बहन अंजना है। दोनों ही परिवार ने अपने घर के चिराग को खो दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *