बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर राधा कृष्ण मंदिर के सामने सोमवार को बीती रात कैंटर की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान दिल्ली मे मौत हो गयी। मृतक के मौसेरे भाई मुकेश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के मौसेरे भाई मुकेश ने बताया कि मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय रामकुमार निवासी अमृता बिहार पब्लिक स्कूल महरौली साउथ दिल्ली से बाइक से बरेली आ रहा था। सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे जैसे ही राधा कृष्ण मन्दिर के पास पहुंचा तभी सामने से तेजी से आ रहा कैंटर ने टक्कर मार दी और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको बरेली एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर युवक की मौत हो गई। मृतक के मौसेरे भाई मुकेश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव