हादसे के बाद पशुधन मंत्री ने एथेनॉल प्लांट का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

बिशारतगंज, बरेली। बिशारतगंज क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर के पास बनी जिंदल ग्रुप की एसएनजे बायो प्रोडक्ट लिमिटेड एथेनॉल प्लांट में सोमवार सुबह आग लगने से हुए तेज धमाके के साथ एक बॉयलर फट गया था। इस घटना से प्लांट में काम करने वाले तीन लोग झुलस गए थे। गुरुवार को पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने एसडीएम आंवला नहनेराम, सीओ नितिन कुमार के साथ पूरे प्लांट में घूमकर निरीक्षण किया। सहायक निदेशक कारखाना कपिल शर्मा, श्रम परिवर्तन अधिकारी आरके चतुर्वेदी से विशेष जानकारी ली और का कर्मचारियों के सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाए। फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार प्लांट का अभी ट्रायल किया जा रहा है हैंडओवर भी नहीं हुआ है। हैरानी वाली बात है कि प्लांट को बनाने वाली पुणे की कंपनी श्री समर्थ टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अब तक कोई सामने नहीं आया है। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा की कारखाना डायरेक्टर से उनकी बात हुई तो प्लांट में लापरवाही की बात सामने आई, इसके बाद उन्होंने गुरुवार को स्वयं प्लांट का निरीक्षण किया और फैक्ट्री के जीएम मुकेश कुमार सक्सेना से जानकारी ली। मंत्री ने फैक्ट्री प्रबंधन से कहा वह क्षेत्र की जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है जिसमें कोई समझौता नहीं करेंगे फैक्ट्री प्रबंधन प्रदूषण, स्थानीय युवाओं को रोजगार आदि पर विशेष ध्यान दें। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रायल के समय हर चीज की बारीकी से जांच की जाए उसके बाद ही आगे बढ़े हादसे में हुए घायलों के इलाज में कोई लापरवाही न बरती जाए। मंगलवार को प्लांट में काम करने वाले लोगों के साथ हुई मारपीट के मामले में पशुधन मंत्री ने सीओ आंवला नितिन कुमार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। वही सहायक निदेशक कारखाना कपिल शर्मा ने बताया कि वह प्लांट की बारीकी से बिंदुवार जांच कर रहे हैं, अभी स्थिति स्पष्ट नही हो पाई है। प्लांट के जीएम के अनुसार प्लांट बनाने वाली कंपनी की ओर से काम करने वाले लोग सामने नही आए है। उन्होंने फोन भी स्विच ऑफ कर लिए है जब तक प्लांट हैंडओवर नही होगा तब तक की जिम्मेदारी श्री समर्थ टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *