हाथ मे तमंचा लेकर छत पर चढ़ा प्रेमी, देने लगा आत्महत्या की धमकी, बोला- प्रेमिका ने बर्बाद कर दिया जीवन

सिरौली, बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र मे एक युवक ने बुधवार को गांव मे जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। वह हाथ में तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। युवक पुलिस से बोला, साहब प्रेमिका ने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया। मैं अब जीना नही चाहता हूं। पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत एवं ग्रामीणों के सहयोग से युवक को पकड़ लिया। तमंचा रखने के अपराध मे उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना सिरौली क्षेत्र की नबाबपुरा पुलिस चौकी के एक गांव निवासी संदीप सागर का एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह किशोरी को फुसलाकर अपने साथ ले गया। किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया और युवक को जेल भेज दिया। जमानत पर छूटकर युवक गांव आया। वह मुकदमे से परेशान हो गया। घरवालों ने भी उसका साथ छोड़ दिया। बुधवार को युवक हाथ में तमंचा लेकर आत्महत्या करने के इरादे से छत पर चढ़ गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह कनपटी पर तमंचा रखकर पुलिस को अपनी प्रेम कहानी बताता रहा। इस दौरान वह फफक कर रो भी पड़ा। बोला, साहब प्रेमिका ने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया। अब मैं जीना नही चाहता। पुलिस ने तीन घंटे युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नही माना। इसी बीच एक ग्रामीण उसे समझाते हुए उसके पास गया और उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस की सांस मे सांस आई। पुलिस युवक को थाने मे ले आई। उधर, लड़की के भाई ने शिकायत कर पुलिस को बताया कि वह गोबर डालने जा रहे थे। तभी संदीप तमंचा लेकर उन्हें जान से मारने को धमका रहा था। आरोप है कि उसने तमंचा लेकर दौड़ाया भी था। सिरौली थाने के इंस्पेक्टर रामरतन सिंह ने बताया कि युवक अपने परिजनों से परेशान होकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था। उसे तमंचा रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *