बिहार: वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड स्थित चकनसिर में हाथ में हथकड़ी पहन कर पिता को दी अंतिम विदाई। मालूम हो के पिछले दो महीने पहले पातेपुर थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के विभिन्न गांव में छापे मारी कर 14 मोटरसाइकिल बरामद किया था। जिस केस में विशेश्वर पंडित समेत 4 आरोपियों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। बुधवार की सुबह चकनसिर गांव में उस वक्त मातमी सन्नाटा पसर गया जब विशेश्वर पंडित को पिता को चिता देने के लिये पुलिस की निगरानी में लाया गया मानो एक अजीब सी माहौल पैदा हो गई , और लोगों के आंखें नम हो गई फिर हाथ में हथकड़ी पहने हुए अपने पिता के अर्थी को कंधे से लगा कर ले गए लोगों के लाख कहने पर भी हिन्दू धर्म के अनुसार हाथ से हथकड़ी खोलने की लाख विन्रम निवेदन के बाद भी नहीं खुल सका और हथकड़ी लिये हुए अपने पिता को अंतिम विदाई देकर फिर से वापस हाजीपुर जेल के लिये रवाना कर दिया गया ।
-नसीम रब्बानी ,पटना /बिहार