हाथ में तिरंगा और मन मे देशभक्ति लिए हजारों लोग 13 को रुड़की में निकालेंगे पद यात्रा

रूडकी/हरिद्वार- रुड़की राजकीय इंटर कालेज में पढ़े छात्रों के ग्रुप जीआईसी क्लब के बैनर तले वीर अमर शहीदों के नाम नगर में एक विशाल पदयात्रा का आयोजन 13 अगस्त को किया जा रहा है। इस यात्रा के जरिये वीर शहीदों को नमन करते हुए आपसी एकता और भाईचारे का संदेश दिया जाएगा।
जीआईसी क्लब से जुड़े जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी इंदरपाल सिंह बेदी,सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ठाकुर राजकुमार सिंह, क्लब के प्रधान संजीव मित्तल, अनिल कनौजिया ने आज नगर स्थित नील हिमालय आंखों का अस्पताल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि अस्पताल के संचालक डॉक्टर
एपी सिंह को इस यात्रा का मुख्य संयोजक बनाया गया है। इस अवसर पर मौजूद डॉक्टर एपी सिंह ने कहां कि आज ऐसे हालात पैदा हो रहे हैं कि युवा वर्ग देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भूल रहा है। उनकी यादें बनी रहे तथा साथ ही समाज में जो कड़वाहट का भाव आ रहा है उस भाईचारे को भी कायम किया जा सके। ऐसी ही मंशा के साथ यह विशाल आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 13 अगस्त को शाम 6:00 बजे बड़ी तादाद में सभी धर्मों से जुड़े नागरिक नेहरू स्टेडियम पर एकत्र होंगे। सभी लोग अपने साथ राष्ट्रीयध्वज व मोमबत्ती लेकर आएंगे, यहां से पदयात्रा को कलियर विधायक फुरकान अहमद,रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा व पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी द्वारा संयुक्त रुप से आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए रवाना किया जाएगा। यहां से रवाना होकर पदयात्रा सिविल लाइन स्थित शहीद चंद्रशेखर चौक पर पहुंचेगी। यहां शहीदों को नमन करते हुए उनकी याद में मोमबत्ती जलाई जाएगी। इस अवसर पर इंद्रपाल बेदी ने कहा कि इस यात्रा के जरिए शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करना तो मकसद है ही, इसके अलावा शहीद भगत सिंह को अभी भी शासकीय तौर पर शहीद का दर्जा प्राप्त नहीं है। इस मांग को भी पदयात्रा के जरिए उठाने के साथ ही भविष्य में इस बाबत अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर चौक पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नीतिका खंडेलवाल द्वारा यात्रा का समापन किया जाएगा। उन्होंने व पूरे जीआईसी क्लब ने नगर वासियों से बढ़-चढ़कर इस यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *