शेरकोट/बिजनौर- आज शाम आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद जी के आह्वान पर हाथरस मे दलित युवती के साथ हुई दरिदंगी के विरोध मे आज मो० गाज़ी (पुर्व विधायक)के कैम्प कार्यालय पर दो मिनट का मौन धारण करके शोकसभा आयोजित कर पीङित मृतक युवती को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिसमे दलित एवं मुस्लिम समाज के भारी सख्या मे लोग उपस्थित रहे । जिसमे आज़ाद समाज पार्टी के जिला महासचिव असलम कुरैशी, राजेन्द्र वाल्मीकि , सोनू बाल्मीकि , हिमाशू बाल्मीकि ,सचिन बाल्मीकि , गजेन्द्र बाल्मीकी, पुर्व वाईस चेयरमैन इकरार अहमद , दाउद आलम , मोनिश कस्सार , जिबरान गाजी , रिहान अंसारी , शेख अफजाल, इरफान कस्सार , मो० अहमद, अनस खान, सुमित कुमार ,आलोक कुमार,रिषभ यादव, महफूज अहमद , सलीम अहमद, इफ्तेखार अहमद, निशात अली, शूऎब इदरीशी, जुनेद सिद्दीकी, मोनू कुमार, रामकुमार , मक्खन सिंह, सोनू कुमार , सुमित कुमार , आदि भारी संख्या आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि
हाथरस की मृतका को दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
