हाजी बाबा की दरगाह पर उर्स का हुआ समापन, जुटे सैकड़ों अकीदत मंद

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के मोहल्ला अंसारी रजा चौक पर 38वां उर्स हजरत मौला वख्श हाजी बाबा की दरगाह पर चल रहे तीन रोजा उर्स का शुक्रवार की सुबह से ही कुल शरीफ की फातह और कव्वाली के बाद समापन कर दिया गया। कुल शरीफ की फातह सुबह साढ़े दस बजे पढ़ी गई। उससे पहले नातिया कलाम पढ़ा गया। जिससे दर्जनों नातखाओं ने नात पड़ी। इसके बाद कुल की फतहा हुई। पूरे देश के लिए अमन और शांति के साथ भाईचारा कायम रखने की दुआ की गई। इसके बाद कव्वालियों का सिल सिला जारी हुआ। इसके बाद भंडारा दोपहर तीन बजे तक चला। रात मे दरगाह पर चादर पोशी की गई। जिसमें काफी संख्या में जायरीनों ने पहुंचकर मन्नते मांगी। बृहस्पतिवार की रात मे महफिल कव्वाली का दौर चला। जिसमें कव्वाल मोवीन कादरी पीपल थाना भोजपुर ने चिश्तिया सिलसिले को जिंदा रखते हुए अनेक हम्द और नात शरीफ सुनकर हाजी बाबा के दीवानों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शुक्रवार को दोपहर के बाद अमन चैन की दुआ के साथ उर्स का समापन हो गया। उर्स अजमेर शरीर से आए सय्यद जररार चिश्तीबाबा की सरपरस्ती मे शुरू किया गया। महफिल मे साहिल अंसारी, हसनैन अंसारी, एडवोकेट इमरान अंसारी, नसीम राजा, असफाक,असलम ,आसिफ तिलयापुर आदि लोग उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *