बिहार : छपरा स्थित दाऊदपुर में बारातियों से लदी पिकअप वैन गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में एक महिला सहित चाल लोगों की मौत हो गई वही 9 लोगों की हालत गंभीर है.
बुधवार सुबह लखराव ब्रह्म स्थान व ओवर ब्रिज के पास एक पिकअप वैन खाई में पलट गई। वैन में सवार लोग बारात से लौट रहे थे। ये लोग एक डांस पार्टी के कलाकार थे। बारात रसुलपुर थाना क्षेत्र के चनचौरा बाजार से हाजीपुर आई थी। वापसी के दौरान यह घटना हुई। घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया।
इस घटना को लेकर वहां काफी देर तक छपरा सदर हॉस्पिटल में अफरा तफरी मची रही । सूचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटनाग्रस्त वैन को पुलिस ने जब्त लिया है। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार