बरेली। शहर मे गृहकर और जलकर में की जा रही गड़बड़ी के खिलाफ लोगों का आक्रोश भड़का है। बुधवार को पार्षद राजेश अग्रवाल के नेतृत्व मे तमाम लोगों ने नगर निगम पहुंचकर प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों का कहना है कि कैंप लगाने के बाद भी टैक्स बिलों की समस्या दूर नही हुई। उन्होंने नगर निगम कैंपस मे प्रतिदिन शिविर लगाने और एक स्पेशल काउंटर खोलने की मांग उठाई। साथ ही स्वकर फार्म स्वीकार किए जाने की मांग की। प्रदर्शन के बाद नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य को ज्ञापन दिया। बुधवार की दोपहर बारह बजे तमाम लोग नगर निगम मे एकत्रित हुए। पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा जोन 3 और 4 करदाताओं को परेशान किया जा रहा है। जोनल अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय जाते नही है। उन्होंने नगरायुक्त को ज्ञापन देते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष में जिन संपत्तियों की मैचिंग नही होती है तो ऐसे सभी करदाता ब्याज से मुक्त रखे जाएं क्योंकि इसमें करदाता की कोई गलती नही है। इस पर नगरायुक्त ने आश्वासन दिया की स्वकर के फॉर्म फिर से जमा करेंगे और कैंप के माध्यम से पुराने बिलों में भी संशोधन करेंगे। विरोध करने वालों में ट्रेड यूनियन के संजीव मल्होत्रा, व्यापार मंडल के गौहर अली, संजय आनंद, दिनेश, नासिर, नावेद बेग, महेश यादव, राजेश भाटिया, गुलाम गौस, अरविंद अग्रवाल, अरुण शर्मा, शिवनाथ चौबे, श्याम यादव, अवधेश दुबे, दिलीप कुमार, शाहिद आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव