शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में हाई स्पीड बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के सुभाष नगर स्मार्ट रोड की है। बताया जा रहा है की बाइक सवार दो युवक हाई स्पीड जा रहे थे। जिसके बाद उनकी बाइक से नियंत्रण छूट गया और उनकी तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ही युवक हेलमेट लगाए हुए नहीं थे। वरना उनकी जाने बाख सकती थीं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा