प्रयागराज – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षा हमेशा चर्चा में रहती है। इस बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पहले, परीक्षा के दौरान तथा परीक्षाफल घोषित होने के बाद लंबे समय तक चर्चा होती है। इस बार तो परीक्षाफल घोषित होने से पहले परीक्षार्थियों को पास कराने का प्रलोभन देने के साथ फेल करने की धमकी का नया मामला सामने आया है।
‘आपका परीक्षाफल अपूर्ण है, उसे समय रहते पूर्ण करा लें। साथ ही उत्तीर्ण होने के लिए धन इस बचत खाते में जमा कराएं।’ इन दिनों ऐसे तमाम फर्जी फोन कॉल्स हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में शामिल हुए छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों को मिल रहे हैं। धन न देने पर परीक्षा में फेल होने के लिए धमकाया भी जा रहा है। यही नहीं ऐसे फोन कुछ जनप्रतिनिधियों को भी हुए हैं। उसके बाद से हड़कंप मचा है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2019 का परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है, इसी माह रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है। परिणाम तैयार करने में बोर्ड की गोपनीय टीम लगी है। बोर्ड के इतिहास में पहली बार इस तरह से अज्ञात अराजक तत्व छात्र व छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को फोन करके पहले डराते हैं फिर धन जमा करने का निर्देश देते हैं मना करने पर फेल करने के लिए धमकाया जा रहा है।