हाईस्कूल टॉपर बना हत्यारा: प्रेमिका से शादी के लिए चौकीदार की हत्या कर फैक्टरी में की थी चोरी

बरेली। हाईस्कूल में टॉप करने वाला छात्र कैसे अपराध की दुनिया में पहुंच गया, इसकी दर्दनाक कहानी बरेली के सीबीगंज इलाके की घटना ने उजागर कर दी। परसाखेड़ा स्थित एक फैक्टरी में चौकीदार की हत्या और चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने ठेकेदार के बेटे आशुतोष को गिरफ्तार किया है। आशुतोष ने कबूल किया कि उसने चोरी और हत्या की योजना सिर्फ इसलिए बनाई थी ताकि वह अपनी प्रेमिका से शादी कर सके।

हाईस्कूल टॉपर से अपराधी बनने तक की कहानी

आशुतोष ने हाईस्कूल की परीक्षा में 95% अंक हासिल कर इलाके में नाम कमाया था। लेकिन पारिवारिक कलह और प्रेमिका से शादी के लिए पैसे की कमी ने उसे अपराध की ओर धकेल दिया। पूछताछ में आशुतोष ने बताया कि उसकी प्रेमिका का रिश्ता घरवालों ने कहीं और तय कर दिया था। वह प्रेमिका के साथ भागकर शादी करना चाहता था, लेकिन पैसे की कमी उसके रास्ते में रुकावट बन गई। इसी वजह से उसने फैक्टरी में चोरी की योजना बनाई।

आशुतोष 10 जनवरी की रात फैक्टरी में घुसा, लेकिन चौकीदार केसर पंत जाग गए। पहचान लिए जाने के डर से उसने मफलर से चौकीदार का गला घोंट दिया और अलमारी से 60,000 रुपये की रेजगारी लेकर फरार हो गया। चोरी के इन पैसों से उसने 32,000 रुपये में एक बाइक खरीदी।

सीसीटीवी ने खोला राज

फैक्टरी मालिक विनीत कुमार सक्सेना ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पास की फैक्टरी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में आशुतोष को कंबल ओढ़े फैक्टरी से बाहर निकलते देखा गया। पुलिस ने आशुतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई और आरोपी का बयान

आरोपी ने बताया कि वह अपने पिता की दूसरी शादी से परेशान था और अपनी प्रेमिका के साथ नया जीवन शुरू करना चाहता था। थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने कहा, “आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। चोरी के पैसे से खरीदी गई बाइक और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। उसे कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *