जंसा/वाराणसी -श्री युगल बिहारी इंटर कालेज रामेश्वर के हाई स्कुल परीक्षा में स्कुल में टॉप करने वाली तन्नू गुप्ता निवासी रामेश्वर का आज गुरुवार को मेडल व स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया।स्कुल के प्रबन्धक धर्मेन्द्र सिंह “पप्पू” प्रधानाचार्य रविन्द्र बहादुर सिंह ने मेडल व् स्मृति चिह्न प्रदान की।यू0पी0 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन,ब्लॉक लोक शिक्षा समिति सेवापुरी,नेहरू युवा केंद्र वाराणसी,युवा मण्डल खण्डा,बरेमा,पचवार,ग्राम पंचायत रामेश्वर,वरुणा बचाओ अभियान समिति,व्यापार मण्डल हरहुआ,रामेश्वर,तहसील पिण्डरा की ओर से सम्मानित किया गया।ग्राम प्रधान रामेश्वर रामप्रसाद व व्यापार प्रतिनिधि मण्डल वाराणसी के तहसील अध्यक्ष रामजियावन गुप्त व जिलाध्यक्ष घनश्याम सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि-तन्नू बचपन से ही लगनशील व् सरल मृदुभाषी बच्चियो में से रही है।अपने पत्रकार पिता के0 एल0 “पथिक “के आदर्शो व निर्देशो के साथ सद्व्यवहार व नैतिकता के साथ कड़ी मेहनत करती रही।अपने स्कूल में टॉपकर 83.5% अंक हासिल किया।पुलिस व प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा की सराहना की गई।तन्नू गुप्ता ने अधिकारी बन देश की सेवा करने की इच्छा के साथ इसका श्रेय पिता -माता व् गुरुजनो को दिया।सम्मान अवसर पर क्षेत्र के मधुवन यादव,गोविन्द प्रसाद सिंह,डॉ0 आर0 के0 सिंह,रामगोपाल चौरसिया,रामजी तिवारी,अशोक कुमार मिश्र एडवोकेट,श्री प्रकाश यादव,दिलीप सिंह “दीपु” विजय बहादुर सिंह,यतीश तिवारी,कुसुम केसरी,उदल मौर्य,अनिल कुमार गुप्त,रामलाल,सुखनंदन गांधी ,पप्पू पटेल,राजेश सिंह,नीरज कुमार यादव,अंजलि वर्मा,मन्नू लाल गुप्ता,सविता सिंह राजेन्द्र यादव,सन्तोष राम सहित कई शिक्षक,समाजसेवी,पत्रकार,एडवोकेट व चिकित्सक सहित प्रधान उपस्थित रहे। छात्राओ ने भी आपस में मिलकर बधाइयाँ दी।
संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास