मीरजापुर-मामला पड़री थाना क्षेत्र के अकसौली गांव में सोमवार की भोर तीन बजे 33000 हाईबोल्टेज करंट की चपेट में निशा देवी उम्र लगभग 30 वर्ष पत्नी आशीष दुबे चारपाई से नीचे उतर कर लाइट को बंद करने जा रही थी कि करेंट की चपेट में आ गये जिससे उसकी मृत्यु हो गयी ।इसके साथ साथ फूलचंद गौतम पुत्र बद्री के दो बैल ट्रांसफार्मर के पास बधे थे उनकी भी करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी मौके पर एसएसआई श्रीराम सिंह यादव ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
एक महिला पूरा गांव
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगो ने बताया कि करेंट इतना तेज था कि पूरे गांव का केबिल समेत तीन ट्रांसफ़ार्मर धूं धूं कर जलने लगा केबिल व ट्रांसफ़ार्मर के जलने से पूरा तीन बजे रात गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया और पूरे गांव में प्रकाश मय हो गया ।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट