बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- बरेली दिल्ली हाईवे पर टोल प्लाजा से लेकर राधा कृष्ण मंदिर तक सरकारी भूमि पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जा शुरू कर दिया है। इसके लिए पहले पन्नी डालकर बिजनेस कर रहे थे लेकिन अब पक्का निर्माण करा दिया गया है और चल भी रहा है। हाईवे पर जगह-जगह हो रहे अवैध कब्जे पर एनएचआई विभाग चुप्पी साधे है। हाईवे किनारे सरकारी भूमि पर अस्थाई पन्नी लगाकर सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। कई स्थानों पर पक्का कर दिया गया है। हाइवे किनारे सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। इससे पूर्व सरकारी जमीन पर पन्नी डालकर अपना काम कर रहे थे लेकिन अब उसे पक्का करा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अफसर मौन हैं। सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों में चर्चाएं हैं कि एनएचआई की मिलीभगत से हाईवे के किनारे पक्का निर्माण चल रहे हैं। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।।
बरेली से कपिल यादव