बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दिल्ली से प्रवासियों को लेकर बाराबंकी जा रही पिकअप हाईवे पर फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के पास बहगुल नदी पुल पर पलट गई। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गाड़ी से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया परिजन घायलों को अपने साथ बाराबंकी ले गए। मंगलवार की रात दिल्ली से 16 प्रवासियों को लेकर पिकअप बाराबंकी जा रही थी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बहगुल नदी के पुल के पास चालक को झपकी आने से गाड़ी बेकाबू होकर बुधवार की तड़के सुबह करीब पौने तीन बजे पलट गई। घायलों की चीख-पुकार सुनकर किसी ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी सीधी करके उसमें फंसे लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचबाया। हादसे में नितिन पुत्र हरीशचंद्र (6) निवासी गांव चौधरी पुरवा, कुमारी गोलू पुत्री रामवली (14) निवासी गांव धनौली तहसील हैदरगढ़ बाराबंकी की मौत हो गई। सुनीता पत्नी हरीचंद्र, हरीश चंद्र पुत्र गया प्रसाद निवासी चौधरी पुरवा, लक्ष्मी पत्नी रूपचंद, रूपचंद्र पुत्र परमेश्वर, पत्नी रामवली, निवासी गांव धनौली, कमल पुत्र चंदन गांव औरापुरा, राजा दशरथ निवासी गांव टुकरी, राहुल पुत्र श्याम लाल गांव भेलावल तहसील हैदरगढ़ बाराबंकी घायल हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए।
घायलों को बाराबंकी ले गए परिजन
एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया प्रवासियों की गाड़ी हाईवे पर पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई थी। नौ घायल प्रवासियों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को घायल अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बाराबंकी रवाना हो गए हैं।।
बरेली से कपिल यादव