हाईवे पर डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर के हुए टुकड़े, चाचा-भतीजे की मौत, आठ घायल

बरेली। मंगलवार की सुबह डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली खंती मे पलट गई। ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। हादसे मे चाचा-भतीजे की मौत हो गई है जबकि आठ लोग घायल हुए है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब हादसे का पता परिवार मे चला तो कोहराम मच गया। एक साथ घर मे दो मौतें होने से गांव मे सन्नाटा पसर गया। बरेली-बागेश्वर हाईवे स्थित गांव परोही निवासी मंगलसेन के खेत मे रोपाई करने धान की पौध को ट्रैक्टर-ट्रॉली से ले जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में तहसील क्षेत्र के गांव पिपरा नानकार के रहने वाले मजदूर सवार थे। परोही फार्म के पास पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली 50 मीटर दूर जाकर खंती मे पलट गया। ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना पर इंस्पेक्टर गुड्डू सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए बहेड़ी स्थित सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। थाना देवरनियां क्षेत्र के गांव पिपरा नानकर निवासी 28 वर्षीय जियाउर्रहमान व अपने चाचा लईक अहमद 40 की मौत हो गयी। आठ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे मे लिया है। इसकी जानकारी जब परिजनों को चली तो सबके होश उड़ गए। एक साथ घर में दो लोगों की मौत होने से चीख-पुकार मच गई। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारने के बाद डंपर सड़क पर बने डिवाइडर को पार कर गया। गनीमत रही कि दूसरी ओर से कोई अन्य वाहन नही आ रहा था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *