बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दिल्ली नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के 500 मीटर पीछे गन्ने से लदी ट्राली ट्रैक्टर मे ट्रैक्टर के पीछे पहिये का बीच सड़क पर टायर पंचर हो गया और पीछे चल रहा ट्रक टकरा गया लेकिन ट्रक की स्पीड कम होने से गन्ने की ट्राली पलटने से बच गई और ट्रैक्टर ट्राली का ड्राइवर बाल-बाल बच गया। चालक मौके से फरार हो गया। जिसके चलते रोड पर लंबा जाम लग गया। दो घंटे प्रयास के बाद एनएचआई के कर्मचारियों ने जाम खुलवाया। इधर जाम की वजह से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फतेहगंज पश्चिमी से मीरगंज की ओर एक गन्ने से ज्यादा ट्रैक्टर ट्राली जा रहा थी। ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही टोल प्लाजा से 500 मीटर पीछे पहुंच वैसे ही ट्रैक्टर पिछला टायर पंचर हो गया। पीछे चल रहा ट्रक गन्ने से टकरा गया लेकिन ट्रक की स्पीड बहुत कम होने की वजह से टक्कर लगने के बाद भी ट्राली पलटने से बच गयी और चालक भी बाल-बाल बच गया। चालक ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ाने का प्रयास किया पर ट्राली मे लोड अधिक होने के चलते खींच नही सका। काफी प्रयास के बाद भी जब ट्रैक्टर आगे नही बढ़ा तो चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया। इधर बीच सड़क पर ट्रैक्टर-ट्राली की वजह से लंबा जाम लग गया। एनएचआई के कर्मचारियों ने आकर क्रेन से ट्रैक्टर को अलग कराया और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुल पाया। कर्मचारियों ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर टोल प्लाजा पर ले गए।।
बरेली से कपिल यादव