मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे हाईवे पर गलत दिशा में दौड़ रहे ट्रक ने खाद-बीज व्यापारी की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में व्यापारी गंभीर घायल हो गए। उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। वही हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है। रामपुर के कस्बा मिलक मे रहने वाले ऋषभ गंगवार की मीरगंज मे खाद, बीज और पेस्टीसाइड की दुकान है। बुधवार सुबह वह दुकान खोलने मिलक से मीरगंज आ रहे थे। बरेली-दिल्ली हाईवे पर कुल्छा खुर्द के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे गलत दिशा मे आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। हादसे में ऋषभ गंभीर घायल हो गए। पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल ऋषभ को बरेली के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके रिश्तेदार पंकज गंगवार ने बताया कि ऋषभ को वेंटीलेटर पर रखा गया है। वह मूलरूप से मीरगंज के गांव बलूपुरा के निवासी है। उनके पिता विजेंद्र सिंह गंगवार नथपुरा सहकारी समिति के सभापति है। वही हादसा करने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्जे मे ले लिया है। घटना के बाद फरार चालक की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
