हाईवे पर केमिकल के टैंकर मे लगी आग काबू करना मुश्किल, दो दमकल कर्मी झुलसे

बरेली। मथुरा-बरेली हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। बुधवार सुबह केमिकल से भरा टैंकर मनोहरपुर गांव के पास बेकाबू होकर पलट गया। पलटने के बाद टैंक फट गया। जिससे टैंकर में भीषण आग लग गई। धमाके की आवाज और आग की लपटें देखकर आसपास पास के लोग मौके पर पहुंचे। टैंकर राया की ओर से नेशनल हाईवे की तरफ जा रहा था। पुलिस और दमकर विभाग को घटना की जानकारी दी गई। हाईवे पर यातायात रोका गया। आग लगने की सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी। इसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां और रिफाइनरी की दमकल टीमें मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और जमा भीड़ को काबू मे किया। आग बुझाने के प्रयास मे एफएसओ किशन सिंह और फायरमैन शकीरा झुलस गए है। दमकल अधिकारी ने बताया कि टैंकर में केमिकल भरा होने की वजह से आग पर काबू करने मे मुश्किल हो रही है। टैंकर मे कुल चार टैंक थे। जिनमें से एक फट चुका है। जबकि बाकी टैंकों में भी धमाका होने का खतरा बना हुआ है। घटना के बाद से टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने यहां पर यातायात रोक दिया है। आग पर काबू पाने के बाद यातायात खोला जाएगा। पुलिस का कहना है कि दमकल विभाग आग बुझाने को लेकर काम कर रहा है। केमिकल से लगी आग के कारण इसमें समस्या आ रही है। झुलसे दमकल कर्मियों का प्राथमिक उपचार किया गया है। टैंकर से दूर वाहनों को रोक दिया गया है। साथ ही पुलिस टैंकर चालक और मालिक का पता लगाने में भी जुटी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *