बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर धनेटा के पास अनियंत्रित कर में बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसके साथी ने उसे निजी कार से बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद रामपुर की कोतवाली मिलक निवासी रंजीत सिंह अपने दोस्त विक्की के साथ बाइक से बरेली किसी कार्य से जा रहे थे। शुक्रवार की करीब दो बजे जब वह धनेटा फाटक के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक हाइवे पर ही गिर गई। बाइक चालक रंजीत सिंह हेलमेट लगाए होने के कारण सिर मे चोट नही लगने के कारण चोटिल हो गए लेकिन पीछे बैठे विक्की गंभीर घायल हो गए। कार टक्कर मारकर फरार हो गई। राहगीरों की मदद से साथी चालक रंजीत सिंह ने उनको एक निजी कार की लिफ्ट लेकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव