ग़ाज़ीपुर। बेसो नदी स्थित हाईटेंशन का तार गिरने से चार किसानों का चार बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई,लगभग आधे घंटे से जल रही खेत पर ग्रामीणों व स्थानीय पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया घंटो बीतने के बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुची जब आग पूरी तरह से बुझ चुकी थी। जंगीपुर थाना क्षेत्र के तारनपुर गाँव निवासी बेचन यादव,सिरपत यादव, बासुदेव यादव,व गँगा यादव का खेत बेसो नदी के पास है शुक्रवार की दोपहर में विधुत खंभे से ग्यारह हजार का अचानक से तार गेंहू के खेत मे गिर गया चारो लोगों के खेत मे आग लग गई जिससे पूरी तरह से गेहूं की फसल चलकर राख हो गई।स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना फायरबिग्रेड को दिए पर फायरबिग्रेड की गाड़ी मौके पर नही पहुच सकी।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
-प्रदीप दुबे