बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने विभिन्न स्थानों पर फ्यूल स्टेशन और रिटेल आउटलेट केंद्र स्थापित करने के लिए एनओसी जारी किये जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार शाम समीक्षा बैठक की। जिसमें पाया कि तीरतपुर (नवदिया) में हाईटेंशन लाइन हटवाने के लिए आवेदक ने तीन माह पूर्व आवेदन किया था, जो अब तक कार्य पूरा नहीं हुआ। इसपर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग को शीघ्र कार्रवाई कर सुधार करने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देशित किया कि जिन विभागों ने अभी तक एनओसी प्रस्तुत नहीं की है, वे तत्काल जमा कराएं। अपर जिलाधिकारी (नगर) को निर्देश दिए कि इस विषय पर सप्ताह में एक बार बैठक जरूर करें ताकि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जा सके। साथ ही जो अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे, उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, एडीएम सिटी सौरभ आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
