बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर मे घरों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लाइन लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कभी तार टूटने व कभी करंट आने के साथ कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग समस्या का समाधान नही कर पा रहा है। इसी कारण बुधवार को कस्बे के वार्ड नंबर 8 अंसारी मोहल्ला में 11 हजार का हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर घनी आबादी मे गिर गया। तार गिरने से मोहल्ले मे हलचल मच गई। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। गुस्साए लोगों ने बिजली घर पहुंच गए और धरना प्रदर्शन करने लगे। कस्बे मे जर्जर बिजली के तारों से लोग परेशान है खंभों पर लटक रहे जर्जर तार हादसों को दावत दे रहे है लेकिन बिजली विभाग मौन धारण किए हुए है। धरना प्रदर्शन और भीड़ को देख जेई व एसडीओ भी मौके पर पहुंच गए। एसडीओ अखिलेश यादव ने बताया कि अगली योजना मे 11 हजार हाईटेशन लाइन के तार को बीच आबादी से जल्द से जल्द निकालने का आश्वासन दिया।।
बरेली से कपिल यादव